मेवाड़ यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई ऑनलाइन सीयूईटी परीक्षा, पहले दिन 75 में से 50 उपस्थित और 25 अनुपस्थित रहे।
वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। देश के सभी विश्वविद्यालयों में सेशन 2024-25 में एडमिशन के लिए एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड़ में सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) प्रवेश परीक्षा कराई जा रही है। जिसके तहत मेवाड़ यूनिवर्सिटी को भी मंगलवार से सीयूईटी की ऑनलाइन परीक्षा का सेंटर बनाया गया है। इससे पूर्व मेवाड़ यूूनिवर्सिटी को सीयूईटी की ऑफलाइन परीक्षा का सेंटर बनाया गया था।
मंगलवार को प्रस्तावित शेड्यूल के तहत पहले दिन की ऑनलाइन परीक्षा संपन्न हुई। मेवाड़ यूनिवर्सिटी से लाइजन ऑफिसर अंकित नवलखा ने बताया कि यह परीक्षा तीन पारियों में आयोजित कराई जा रही है जो कि 24 मई तक चलेगी। पहले दिन आयोजित हुई सीयूईटी ऑनलाइन परीक्षा में पहली पारी में 50 में से 36 उपस्थित और 14 अनुपस्थित परीक्षार्थी रहे। दूसरी पारी में 17 में से 9 उपस्थित और 8 अनुपस्थित रहे और तीसरी पारी 8 में से 5 उपस्थित और 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 22 मई को पहली पारी में 45, दूसरी पारी में 32 और तीसरी पारी में 22 अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। वहीं 24 मई को पहली पारी में 3, दूसरी पारी में 11 और तीसरी पारी में 2 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। अंकित नवलखा ने बताया कि मेवाड़ यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से कराने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए गए है। पहले दिन सीयूईटी की ऑनलाइन परीक्षा देने जो परीक्षार्थी आए, उनकी मेन गेट से लेकर परीक्षा हॉल तक सभी चरणों में गहनता से जांच की गई थी।