Invalid slider ID or alias.

नागौर-ग्राम पंचायत कमेडिया के ग्राम कमेडिया, नोसरिया व गडरिया में जलापूर्ति सुचारू डेह तहसीलदार ने किया मौका निरीक्षण।

 

वीरधरा न्यूज़। नागौर@ श्री प्रदीप डागा।

नागौर।जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशन में प्रशासन एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जलापूर्ति को लेकर लगातार समीक्षा एवं मौका निरीक्षण कर आमजन को राहत दे रहे हैं। इसी संदर्भ में पीएचईडी पीआईयू प्रथम अधीक्षण अभियंता भरत लाल मीना ने बताया कि ग्राम पंचायत कमेडिया के नोसरिया व गडरिया में सोमवार को डेह तहसीलदार,सहायक अभियंता ने जलापूर्ति का मौका निरीक्षण कर आपूर्ति व प्रेशर की जांच की गई, जांच में प्रेशर उचित पाया गया ।
तहसीलदार डेह हर्षिता मिढ़ा ने ग्राम वासियों से अपील करते हुए उन्होंने सभी ग्रामीण अपने- अपने नलों के पाइप में टैप लगवाए, जिससे पानी का प्रेशर सही मिलेगा रहेगा।साथ ही ग्रामीणों को उन्होंने बताया कि बारी -बारी से नियमित रूप से जलापूर्ति कि जाएगी। वहां उपस्थित ग्रामीणों ने संतुष्टि जाहिर की।
अधिशाषी अभियंता पीएमसी प्रथम जायल मोहनलाल कडेला ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जायल मातासुख परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत कमेडिया के ग्रामों को लाभान्वित करने के लिए उच्च जलाशय का निर्माण पूर्ण कर, पेयजल वितरण के लिए पाइपलाइन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और घर-घर पेयजल की आपूर्ति की जा रही है रविवार को ग्राम कमेडिया में पानी की आपूर्ति की गई, सोमवार को ग्राम नोसरिया व गडरिया में की गई।उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत कमेडिया में जलापूर्ति सामान्य है।

Don`t copy text!