वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग से पाईप लाइन एवं मवेशियों का चारा जलकर खाक हो गया। उपखंड क्षेत्र के बोलो का सांवता ग्राम पंचायत के ऐरा ग्राम में सोमवार को दिन में एक बजे के करीब शॉर्ट सर्किट हुआ और ट्रांसफार्मर से चिंगारियां निकली और धीरे-धीरे आग विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान आग की बड़ी बड़ी लपटे दूर से ही दिखाई दे रही थी। प्रत्यक्षदर्शी किसान नारायण सिंह ने बताया कि इस घटना के दौरान चार किसानों को भारी नुकसान हुआ। जिसमें भगवान सालवी पुत्र नारायण सालवी की 300 फिट पानी की पाईप लाईन तो शंभू गुर्जर पुत्र उदय लाल गुर्जर के खेत पर मोटर चालू करने का स्टाटर एवं 70 फीट बिजली की केबल सहित 100 फिट पाइप लाइन,लाल सिंह पुत्र मोहन सिंह बडवा 150 फिट पाईप एवं अनु धर्मपत्नी शंभू सिंह के खेत पर सात मवेशियों के लिए रखा हुआ मक्का का सुखा चारा भी आग की भेट चढ़ गया। अचानक लगी आग और काले काले धुएं को देखकर खेत के पड़ोसी रामेश्वर लाल भील ने घटना की जानकारी अन्य किसानों को समय रहते दी। ग्रामीण लोगों ने जो हाथ लगा उसी से ही आग बुझाने का प्रयास किया। एवं घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस थाने को दी। जिस पर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची ग्रामीणों एवं दमकल गाड़ी के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।