वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। पारसोली थाने के 3.800 किलोग्राम अवैध अफीम जब्ती के मामले में फरार चल रहे टॉप10 वांछित आरोपी को गंगरार थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपी से अवैध अफीम के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पारसोली थाना पुलिस ने 12 अप्रैल को एक व्यक्ति के कब्जे से 3 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसमें मामले की जांच थानाधिकारी गंगरार को सौंपी गई। प्रकरण में शेष आरोपी की तलाश व गिरफ्तारी हेतु एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह जैतावत के निर्देशन व डीएसपी गंगरार रविन्द्र प्रताप सिंह के सुपरविजन में गंगरार थानाधिकारी मोतीराम., हैड कानि. लेहरीलाल, कानि. नानूलाल व मदन लाल द्वारा थाना गंगरार के टॉप टेन में वांछित आरोपी तुम्बड़िया पुलिस थाना साडास जिला चित्तौड़गढ निवासी 24 वर्षीय राजू लाल पुत्र भैरू लाल गाडरी को गिरफ्तार किया गया है। जिससे अवैध अफीम 03 किलो 800 ग्राम की खरिद फरोक्त के संबंध में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।