Invalid slider ID or alias.

कपासन-लोहाना विद्यालय में एयु जल मन्दिर का शुभारंभ।

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।


कपासन/भादसोड़ा। पीईईओ कूंथना अधीनस्थ राउप्रावि लोहाना में एयु स्माल फाइनेंस बैंक टीम के सीएसआर द्वारा वाटर कूलर मय आरओ फील्टर सेट प्रदान किया गया। एयु स्मॉल फाइनेंस बैंक टीम द्वारा समाज सेवा करने का यह एक सुंदर प्रयास है।

पीईईओ कूंथना महावीर प्रसाद तूनवाल की अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर विद्यालय में वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया।

लोहाना संस्था प्रधान प्रेमलता त्रिपाठी ने एयु स्मॉल फाइनेंस बैंक टीम एवं भामाशाह प्रेरक राउप्रावि खोखरिया खेड़ी के शिक्षक शंकर लाल जाट का स्वागत करते हुए उनका आभार जताया। इस वन्दनीय कार्य से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी शुद्ध एवं शीतल जल पीने की सुविधा मिल सकेगी।

कार्यक्रम में राजेश कुमार त्रिपाठी, भैरूलाल शर्मा, रामसिंह मीणा,खोखरिया खेड़ी संस्था प्रधान राम निवास गुर्जर, भगवान लाल रेगर, जगदीश वैष्णव, अभय कुमार चंडालिया, शोभा लाल कुल्मी लोहाना, खेमराज रेगर, नौशाद अली, बालू दास वैष्णव, सुरेश जैन, महावीर जैन,मनोज कुमार शर्मा, अतुल बागड़ी, मंजू बागड़ी, लीलाधर धारीवाल, मोहम्मद अब्बास मंसूरी, सीमा नाहर, केसरी मल नाई ,गौरीशंकर गर्ग, महेंद्र कुमार कूंथना विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं पंचायत शिक्षक उपस्थित रहे। समारोह के पश्चात अतिथियों को भोजन प्रसादी का सेवन कराया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति लोहाना एवं समस्त ग्रामवासियों ने इस पुनीत कार्य हेतु एयु स्मॉल फाइनेंस बैंक टीम का आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!