वीरधरा न्यूज़।दौसा@ श्री राहुल भारद्वाज।
दौसा । कोतवाली पुलिस दौसा की टीम द्वारा शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए शहर के रेलवे पुलिया के नीचे धौंकरिया मोटर के पास से एक मुल्जिम संदीप चारण निवासी नई मंडी रोड़ दौसा को स्मैक पीते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया व उसके कब्जे से स्मैक पीने का उपकरण (चमकीली पन्नी, कागज का पाईप, माचिस आदि) को जब्त किया गया । कोतवाली पुलिस ने मुल्जिम संदीप पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/27 में अभियोग संख्या 65/21 दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है ।
गौरतलब है कि पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज हवासिंह घुमरिया, पुलिस अधीक्षक दौसा अनिल कुमार के निर्देशानुसार शहरों में युवाओं के ड्रग्स के प्रति बढ़ते रुझान की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह एवं वृताधिकारी वृत दौसा दीपक कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना कोतवाली सुगन सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए गए हैं।