Invalid slider ID or alias.

नागौर-श्री महर्षि जनार्दन गिरी पुष्टिकर माध्यमिक विद्यालय नागौर में ग्रीष्म कालीन कौशल विकास एवम अभिरुचि शिविर का शुभारंभ हुआ।

 

वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री प्रदीप डागा।

नागौर।संस्था के व्यवस्थापक आनन्द पुरोहित ने बताया कि योग शिक्षक महेन्द्र सोनी द्वारा मां सरस्वती, जनार्दन गिरी जी महाराज और ॐ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पूजा अर्चना से शिविर की शुरुआत हुई।प्रातः सबसे पहले अंकिता सोलंकी और कोमल के साथ महेन्द्र सोनी ने योगाभ्यास करवाया जिसके बाद अलग अलग बच्चों की अलग अलग शिक्षक, शिक्षिकाओं ने कक्षाएं ली जिसमें रेखा बोड़ा ने नृत्य सिखाया, पूनम ने चित्रकला वहीं साहिबा ने मेहंदी की डिजाइन बनाना सिखाया।इसके अलावा अन्य गतिविधियां भी चालू रहेगी जिसमें गीता स्वाध्याय, स्पोकन इंग्लिश आदि है।
इस अवसर पर दिनेश मेहरा, सरिता पुरोहित, नितिन पुरोहित, शकुंतला सोनी, शायका, खुशबू पुरोहित, आसिफ, पूर्णेश आदि ने सेवाएं दी।पंजीकरण अभी भी जारी है, नागौर की प्रत्येक स्कूल के दसवीं तक के बच्चे इसमें भाग ले सकते हैं।

Don`t copy text!