Invalid slider ID or alias.

नागौर-“शुद्ध आहार – मिलावट पर वार“ अभियान के तहत कि कार्यवाही।

 

वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री प्रदीप डागा।

नागौर।आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार“ अभियान के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण इकबाल खान तथा जिला कलेक्टर नागौर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नागौर डॉ. राकेश कुमावत के निर्देशानुसार जिले में अभियान के तहत बुधवार दिनांक 15 मई 2024 को थांवला में 14 मई को अजमेर जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पैकेज ड्रिंकिंग वॉटर एक्वा एसजीएमडब्ल्यू ब्रांड की एक लिटर बोतलों पर निर्माण तिथि एक्सपायर डेट एवं बैच नंबर अंकित नहीं होने के कारण कार्रवाई करते हुए माल सीज किया। जो कि श्रीगीतांजलि मिनरल वाटर थांवला द्वारा उत्पादन किया जा रहा था उनके द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर आज खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का संयुक्त जांच दल श्री गीतांजलि मिनरल वाटर थांवला पर पहुंचा। जांच दल के पहुंचने पर फैक्ट्री पर ताला लगा पाया गया मौके पर ही मोबाइल नंबर के आधार पर पंकज कुमार को बुलाया गया, फैक्ट्री का निरीक्षण करने पर परिसर में 21 बॉटल पैकेज ड्रिंकिंग वॉटर की पैक की हुई पाई गई। जिसमें से एक नमूना जांच हेतु पैकेज ड्रिंकिंग वॉटर का लिया गया तथा शेष 5 बोटल को मौके पर नष्ट करवाया गया फर्म के प्रतिनिधि को बिना निर्माण तिथि एक्सपायरी डेट एवं बैच नंबर अंकित किए बिना माल बाजार में नही बेचने हेतु पाबंद किया गया, उनके द्वारा भविष्य में बोतलों पर निर्माण तिथि एक्सपायरी डेट तथा बैच नंबर अंकित कर ही माल विक्रय किया जाएगा।
कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल मित्तल, संदीप अग्रवाल, गणपत राम जाट तथा सहायक कर्मचारी संतोष जोशी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!