आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला जागृति मंच की राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष नेहा चतुर्वेदी ने पिलाई पोलियो की खुराक।
वीरधरा न्यूज़।दौसा@ श्री राजकुमार चतुर्वेदी।
बांदीकुई। बांदीकुई उपखंड क्षेत्र में आज जहां जगह-जगह नन्हे मुन्ने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है वही आज उपखंड क्षेत्र के गांव धपावन कला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर भी बच्चों को खुराक पिलाई गई । आंगनबाड़ी केंद्र पर राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेहा चतुर्वेदी ने नन्हें मुन्नों को पोलियो की खुराक पिलाकर शुरुआत की । इस दौरान गांव के सैकड़ों छोटे बच्चों ने दो बूंद जिंदगी की पोलियो की खुराक पी । भोले की खुराक पिलाने के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता शरला देवी गुर्जर , आशा सहयोगिनी केसंता गुर्जर , साईं का सहित छोटे-छोटे बच्चे और उनके परिजन मौजूद रहे ।