वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौडग़ढ़।सहायक निदेशक कृषि विस्तार चित्तौड़गढ़ द्वारा प्रसार कार्यकर्ताओं का मासिक बैठक एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया जिसमें केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ रतनलाल सोलंकी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में 98 कृषि पर्यवेक्षक एवं सहायक कृषि अधिकारी जिले के विभिन्न पंचायत समिति निंबाहेड़ा बड़ीसादड़ी डूगला एवं चित्तौड़गढ़ से कृषि प्रसार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया इस प्रशिक्षण में डॉ रतन लाल सोलंकी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र चित्तौड़गढ़ ने केंद्र की विभिन्न गतिविधियों एवं मृदा जांच हेतु मिट्टी नमूना लेने की वैज्ञानिक विधि एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड का महत्व इसकी उपयोगिता मुदा की जांच के विभिन्न 12, पैरामीटर्स पर प्रकाश डाला साथ ही जैविक खेती में उपयोग की जाने वाली जैविक कार्बनिक खादों जैसे कम्पोस्ट वर्मी कंपोस्ट वर्मी वाश डी कम्पोज़र बीजामृत एवं पच गव्य आदि के उपयोग पर चर्चा की तथा वमी कम्पोस्ट एवं वर्मी वाश बनाने की तकनीक जानकारी से अवगत कराया।
अंजु चौधरी सहायक निदेशक कृषि विस्तार, चित्तौड़गढ़ ने विभागीय भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की एवं कृषि विभाग द्वारा किसानों को दिये जाने वाले अनुदान विभिन्न योजनाओं बारे में अवगत कराया।
ज्योति प्रकाश सिरोया कृषि अधिकारी कृषि विस्तार विभाग चित्तौड़गढ़ ने मासिक प्रशिक्षण में विभागीय गतिविधियों पर प्रकाश डाला एवं आगामी माह में किये जाने वाले कृषि कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की।