Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-भीषण सड़क दुर्घटना के तीन आरोपी गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।क्षेत्र के दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर 5 मई को हुई भीषण सड़क दुर्घटना के तीन आरोपियों को बौंली थाना पुलिस की गठित टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इस सड़क दुर्घटना में कार में सवार ड्राइवर सहित एक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई थी एवं एक बालक व बालिका घायल हो गए थे। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
बौंली सर्किल इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर मृतक कारण चालक कैलाश चौधरी के भाई उम्मेद सिंह जाट निवासी सीकर ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था जिसमें आरोपी केन्ट्रा पिकअप चालक राजेश मीणा निवासी बड़ागांव व गाड़ी मालिक इंद्रराज माली व सहयोगी वीर सिंह माली निवासी डिडवाडी को गिरफ्तार किया गया है। यह केन्ट्रा पिकअप अवैध बजरी परिवहन में शामिल था एवं एक्सप्रेसवे पर बने अस्थाई बजरी स्टॉक से बजरी भरने जा रहा था चालक कितना लापरवाह था उसने यह नहीं देखा कि पीछे भी कोई वाहन आ रहा है और टर्न ले लिया जिससे पीछे से कार में सवार होकर रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश जी के मंदिर पर दर्शन करने को जा रहे सीकर निवासी मनीष उनकी पत्नी अनीता सतीश उनकी पत्नी पूनम व उनकी बहन संतोष शर्मा व कारचालक कैलाश चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई एवं मनीष की 6 वर्षीय पुत्री दीपाली वह 10 वर्षीय पुत्र मनन शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया जिनका जयपुर में अभी भी उपचार चल रहा है सड़क दुर्घटना के बाद केन्ट्रा पिकअप चालक राजेश मीणा मौके से वाहन को लेकर फरार हो गया पुलिस ने इस मामले को लेकर गैर इरादतन हत्या के मामले में तीनों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर बौंली सरपंच संघ के अध्यक्ष नरेंद्र महावर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वाहन मालिक इंदराज व वीरसिंह का हमने समर्पण करवाया है एवं इसकी सूचना पत्रकारों को उसी समय दे दी गई थी।

Don`t copy text!