वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौड़गढ़।भूपाल नोबल्स विश्वविद्याल से सम्बद्ध भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीते दिनों भौतिकी विभाग द्वारा ‘रिसेंट ट्रेड एंड डेवलपमेंट इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी’ विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी आयोजित हुई। साइंस एंड टेक्नोलॉजी संकाय के डीन डॉ. गुलजार अहमद ने बताया कि इस उच्च स्तरीय शैक्षिक ज्वलंत एवं वैश्विक विषय पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी के जीवन विज्ञान विभाग से ओरल प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान पर अमीना अबूबाकर और फॉर्मेसी विभाग से पोस्टर प्रजेंटेशन में द्वितीय स्थान पर कोमल मालीवाल विजेता बनी। कुलपति प्रो़. (डॉ.) आलोक मिश्रा ने सभी स्टूडेंट्स और शिक्षक लोन फैजल को इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी।