Invalid slider ID or alias.

ईमित्र केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण व सुधार करने के दिए निर्देश।

वीरधरा न्यूज़। दौसा@ श्री अवधेश अवस्थी

महुआ। सम्भागीय आयुक्त व उपनिदेशक सूचना प्रोधौगिकी एवं संचार विभाग के निर्देशानुसार महुआ ब्लाक स्तर पर गठित टीमो ने गुरुवार को क्षेत्र के खेडला बुजुर्ग, औंड मीना, बडगांव सहित विभिन्न ग्रामो में ई मित्र और आधार केन्द्रों का निरीक्षण कर पाई गई कमियों को सुधार करने के निर्देश दिए।

लब्लाक प्रोग्रामर भारत शर्मा ने बताया की खेडला बुजुर्ग और बड़ागांव क्षेत्र  में  ब्लाक सांखियकी अधिकारी  राजेश मीना और सूचना सहायक इलियास अहमद ने एक दर्जन से ज्यादा  ईमित्र व आधार केन्द्रों का निरीक्षण किया जिसमे से  कियोस्क धारक शेर सिंह खानपुर , बबलू सिंह खेडला ,अनिल कुमार खेडला , हाकिम सिंह खेडला पर 1000 रूपये की शाहस्ती आरोपित करने की तथा भीम सिंह पर 2000 रूपये की शास्ति आरोपित करने की अभिशंसा की गई हैं ।

भारत शर्मा ने बताया की ओवर चार्जिंग करने वाले ई मित्रो पर भविष्य में भी इसी प्रकार कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने आम जन से भी अपील की वो भी ई मित्र कियोस्क धारक से कंप्यूटर द्वारा जारी रसीद लेवे और शिकायत होने पर 181 या महुआ ब्लाक कार्यालय आईटी केंद्र नई तहसील महुआ में शिकायत देवे|

Don`t copy text!