Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-मेवाड जायसवाल युवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित, 70 से अधिक युवाओं ने किया रक्तदान।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका।


चित्तौडग़ढ़।मेवाड़ जायसवाल युवा संस्थान चितौड़गढ़ के तत्वाधान में रविवार को चितौड़गढ़ राजकीय सांवलिया चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जायसवाल समाज की ओर से शिविर में 70 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया। मेवाड़ जायसवाल की और संगठन की ओर से रक्तदान करने वाले युवाओं को ऊपरना ओढ़ाकर एवं अभिनंदन पत्र देकर युवाओं का सम्मान किया गया।

साँवलिया चिकित्सालय मे रक्तदान शिविर में समाज के 70 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। वही समाज की महिलाओ ने भी रक्तदान कर इस शिविर में अपना योगदान दिया।

वही रक्तदान में सहयोग करने वाले चिकित्सक स्टाफ़ का भी समाज के प्रबुद्ध जनों ने उपरना पहनाकर एवं श्री राम की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। शिविर में अल्पाहार की व्यस्था भी समाज की और से रखी गई थी। शिविर प्रातः 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलता रहा।

मेवाड़ जायसवाल युवा संस्थान के जिलाध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया की शिविर में बड़ी संख्या में समाज के युवा, वरिष्ठ जन और महिला मंडल चित्तौड़गढ़ ने अपनी भागीदारी निभाई।

समाज के चिकित्सालय में कार्यरत सुनील जायसवाल और ओम प्रकाश जायसवाल एवं लक्ष्मीकांत की ओर से व्यवस्था मे सहयोग किया गया।

Don`t copy text!