Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-हर घर परिंडा अभियान के तहत 500 परिंडो का वितरण किया जाएगा। 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास‌। श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


बोंली।भारत विकास परिषद की शाखा बौंली के तत्वावधान में हर घर परिंडा अभियान के तहत करीब 500 परिंडो का वितरण किया जाएगा। भारत विकास परिषद शाखा बौंली के मुख्य संरक्षक बनवारी लाल गोयल ने बताया कि इस अभियान के तहत जो भी कोई बंधू पक्षियों के लिए परिंडा बांधकर उसमें पानी की व्यवस्था कर सके उसके लिए परिषद की शाखा के सदस्यों से संपर्क कर परिंडा प्राप्त किया जा सकेगा। अभियान के तहत रविवार को कामेश्वर शिवालय मंदिर धर्मशाला में 11 अलग-अलग सुरक्षित छायादार स्थानो पर परिंडे बांधे गए साथ ही उनमें नियमित रूप से पानी भर जाने की व्यवस्था की गई। इस अभियान के तहत धर्मशाला प्रांगण भारत विकास परिषद शाखा बौंली के अध्यक्ष गोविंद बुंदेला सहित अनेको सदस्य भी उपस्थित थे।

Don`t copy text!