वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौडगढ़। हिन्दुस्तान जिंक के चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर में शुक्रवार सुबह हाइड्रो 2 प्लांट में बाॅयलर फटने की सूचना पर जिंक प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने तुरन्त हरकत में आकर बचाव एवं स्थिति पर काबू पाने की कार्रवाई शुरू की। जिंक प्रशासन के मुस्तैदी से स्थिति पर नियंत्रण एवं बाद में माॅक ड्रील की सूचना पर सभी ने राहत की सांस ली।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि राजस्थान सरकार के कंट्रोल इण्डस्ट्रिज इन मेजर एक्सीडेण्ट हेजार्ड के तहत हिन्दुस्तान जिंक की ईकाई चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर में जिला कलेक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार इमरजेंसी रेस्पोन्स ड्रील किया गया। 11ः28 मिनट पर सबसे पहले हाइड्रो 2 इकाई में बाॅयलर फटने की सूचना पर जिंक प्रशासन की फायर ब्रिगेड एवं एम्बूलेंस के साथ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची एवं तुरन्त बचाव एवं नियंत्रण की कार्रवाई शुरू की।
जिला कलेक्टर आलोक रंजन एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने तुरंत मौके पर पहुंच कर स्थिति एवं तैयारियों का जायजा लिया एवं जिंक प्रशासन को सुरक्षा हेतु निर्देशित किया। इस बीच आस पास के उद्योगों बिरला सिमेन्ट वर्क्स एवं आईओसीएल जालमपुरा से मदद मांगी गई। माॅकड्रील के तहत् बाॅयलर में विस्फोट के बाद की स्थिति पर काबू पाने के लिए सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही जिंक में उपलब्ध साधनों स्प्रींकलर सिस्टम, फायर हीडन सिस्टम, फायर ब्रीगेड से नियंत्रण का प्रयास किया गया। चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के लोकेशन हेड एवं साइट एमरजेंसी कंट्रोलर कमोद सिंह ने कंट्रोल रूम से सभी को दिशा निर्देशित किया, मौके पर हिन्दुस्तान जिंक के सेफ्टी हेड विजय कुमार गोयल, इन्सिडेंट कंट्रोलर अमित सुराणा एवं फायर सेफ्टी हेड बालचंद पाटीदार ने स्थिति को काबू करने हेतु निर्देश दिये।
सबसे पहले पुलिस थाना गंगरार से थानाधिकारी, पुलिस उपधीक्षक गंगरार रविन्द्र प्रताप, पुलिस कंट्रोल रूम जाब्ता मौके पर पहुंचा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार सांखला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राकेश कुमार, उपखण्ड अधिकारी चित्तौडगढ़, यातायात प्रभारी लक्ष्मण डांगी, पुलिस थाना चंदेरिया, तहसीलदार गंगरार एवं चित्तौडगढ़, अग्निशमन बिरला सीमेंट, एंबुलेंस 108, गंगरार एंबुलेंस, प्रदूषण विभाग चित्तौडगढ़ अधिकारी, अग्निशमन चित्तौडगढ़, जीआरपी एवं अन्य ने पहुंच कर सुरक्षा बंदोबस्त में अपनी सक्रिय भूमिका निभायी। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने माॅक ड्रील को सराहनीय एंव सफल बताते हुए, किसी भी आपदा की स्थिति में उद्योग तत्परता से प्रबंधन एंव बचाव राहत के कार्य करने हेतु निर्देशित किया।