नागौर-भारत विकास परिषद के राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री संपर्क का दायित्व मिला नृत्यगोपाल मित्तल को।
वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री प्रदीप डागा।
नागौर। स्वस्थ,समर्थ एवम् संस्कृत भारत के पुनर्निर्माण के लिए प्रतिबद्ध अराजनैतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्था भारत विकास परिषद के राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री सम्पर्क का दायित्व मिला है नागौर के नृत्यगोपाल मित्तल को। भारत विकास परिषद शाखा नागौर के सचिव चरण प्रकाश डागा ने बताया कि परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने अखिल भारतीय स्तर पर विभिन्न दायित्वों की घोषणा की है जिसमें नागौर के नृत्यगोपाल मित्तल को क्षेत्रीय मंत्री संपर्क और डीडवाना के विनोद सेन को क्षेत्रीय मंत्री संस्कार का दायित्व मिला है। नागौर और डीडवाना दोनों शाखाओं में इन नवीन दायित्वों को लेकर सभी सदस्यों और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
इससे पूर्व नृत्यगोपाल मित्तल ने शाखा सचिव, प्रांतीय संगठन मंत्री, प्रांतीय कोषाध्यक्ष ,प्रांतीय अध्यक्ष, प्रांतीय सरक्षक जैसे अनेक दायित्वों का अपने संगठन कौशलता से सफलतापूर्वक निर्वहन किया है।
नागौर शाखा के संस्थापक सदस्य नृत्यगोपाल मित्तल ने इस अवसर पर बताया कि व्यक्ति निर्माण से राष्ट्रनिर्माण का महानतम लक्ष्य लेकर चलने वाली परिषद् यायावर संत और योद्धा संन्यासी स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का अनुसरण करती है। संपर्क,सहयोग,संस्कार,समर्पण और सेवा के पांच आयामों को लेकर गतिशील परिषद् द्वारा दिए गए इस दायित्व का निर्वाह सम्पूर्ण राजस्थान के सभी सदस्यों के सहयोग से संपर्क के माध्यम से संगठन का विस्तार करने का पुरजोर प्रयास रहेगा।