सवाईमाधोपुर-बाल विवाह एक अभिशाप पर सेमिनार शनिवार को।
वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौली।अरुणोदय जन कल्याण सेवा संस्थान की बैठक शिवपुरी कॉलोनी स्थित संस्थान कार्यालय पर दोपहर 2 बजे अध्यक्ष राम अवतार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिसमें सर्वसम्मति से गौरी मैरिज गार्डन में 4 अप्रैल शनिवार को प्रातः 11 बजे से “बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप” विषय पर विशाल सेमिनार का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
बाल विवाह के खिलाफ आयोजित उक्त सेमिनार में समाज में जनजागरण चलाने हेतु एक पत्र का विमोचन भी किया जाएगा।
समाज के प्रबुद्ध जनों को इसमें आमंत्रित किया गया है। सेमिनार में अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी विनीता स्वामी, तहसीलदार राकेश मीणा, विकास अधिकारी योगेश मीणा, सामाजिक अधिकारिता अधिकारी हरिराम मीणा, वन प्रसार अधिकारी कविता बाई जाट, महिला बाल विकास अधिकारी सुमन शर्मा, ब्लॉक सीएमएचओ रंजन नारायण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव, पुलिस उपाधीक्षक अंगद शर्मा, पुलिस निरीक्षक अवतार सिंह गुर्जर, सहायक अभियंता नरेंद्र कुमार, संस्कृत कॉलेज प्राचार्य धर्म सिंह गुर्जर, चिकित्सा प्रभारी अधिकारी हेमंत मीणा को आमंत्रित किया गया है उक्त जानकारी संस्थान का कार्यकर्ता गोविंद नारायण भदोरिया ने दी।