वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।
डूंगला। उपखंड क्षेत्र के अरनेड ग्राम में रामायण मंडल और ग्रामवासियों ने उत्साह के साथ श्री रामायण जी का जुलूस निकाला।गांव की परंपरा के अनुसार प्रतिवर्ष नवरात्रि में रामायण मंडल द्वारा श्री हनुमान जी के मंदिर प्रांगण में नो दिन तक अखंड रामायण का पाठ किया जाता है।नवमी को हवन के बाद प्रसाद वितरण और जुलूस के साथ ही श्री रामायण जी का पारायण किया जाता है।इस वर्ष श्री रामनवमी के अवसर पर गांव में शादियां होने से इस बार जुलूस 2 मई को तय किया गया।परंपरा के अनुसार ही ग्रामवासियों ने हनुमान के मंदिर पर प्रसाद वितरण के साथ ही श्री राम और हनुमान जी के भजनों में झूमते और नाचते हुए सभी रामभक्तो ने सम्मिलित होकर पूरे गांव जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर पूरा गांव राममय हो गया। ग्रामवासियों ने जगह जगह अपने अपने मोहले में पहुंचने पर जुलूस का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।बड़ी संख्या में जुलूस में माताओं और बहिनों को भागीदारी रही।
इस अवसर पर पूरण मल जनवा, मदन लाल गोपीवत, रमेश चंद्र सुथार, नारायण लाल जनवा, देवराज जनवा, पूरण मल लौहार,नरेश कुमार व्यास,भगवती लाल पुष्करणा, घनश्याम शर्मा, दिनेश शर्मा,मुकेश व्यास, गहरी लाल जनवा, देवी लाल शर्मा सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।