वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली। हर वर्ष की भांति इस बार भी वन क्षेत्र में वन्य जीवों को वाटर पॉइंट में पानी डाला गया। गौरतलब हैं कि गर्मी के दिनों में जंगलों में प्राकृतिक जल स्रोत सुख जाते हैं इस कारण वन्य जीवों को कई बार गांवो की ओर मूवमेंट करना पड़ता हैं जिससे ग्राम वासियों की पालतू मवेशियों को भी नुकसान उठाना पड़ता हैं। कई बार सड़क पार करते समय वन्य जीव दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं एवं इंसानों से मुठभेड होने पर हमला भी कर देते हैं। पानी के लिए वन विभाग हर वर्ष अलग-अलग वन क्षेत्रों में पानी के वाटर टैंक,ट्यूबबैल आदि से पानी डलवाते हैं जिस कारण वन्यजीवों की प्यास बुझती हैं ,वन क्षेत्र में पैंथर, सियार,लोमड़ी खरगोश,नीलगाय,सेहली जैसे कई छोटे-बड़े जीव पानी की तलाश में रहते हैं। वनपाल भूपेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि इस बार बौंली वन क्षेत्र में थड़ोली,जयलालपुरा, बांसटोरडा, खेड़ा, लाखनपुर, बौंली, खिरखड़ी कुशलपुरा आदि जगहों पर टैंकरों के माध्यम से व आसपास के किसानों के ट्यूबवेल का सहयोग लेकर पानी डलवाया गया हैं ताकि वन्यजीवों का गांव की ओर कम से कम मूवमेंट होंवे।