Invalid slider ID or alias.

नागौर-आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त मकान के मुआवजे की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।

मकराना। कस्बे मे गत 30 मार्च 2024 को आए आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त हुए मकान के मुआवजे की मांग को लेकर जाखली के रामअवतार पुत्र शंकरलाल प्रजापत ने मकराना उपखंड कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की है। ज्ञापन में उन्होंने बताया की 30 मार्च की शाम को आंधी तूफान के कारण उनके मकान के पास खड़ा नीम का पेड़ बिजली तारों पर गिरा जिसमें उनके पैतृक मकान का आधा हिस्सा पेड़ व विद्युत तारों से आधे से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गया और यह मकान भविष्य में कभी भी गिर सकता है। ग्रामीणों के अनुसार रामअवतार गरीब परिवार से है जिससे उनका परिवार बेघर होने की स्थिति में है। उन्होंने जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
इस दौरान किशन प्रजापत नांदोली, रामा किशन, मिश्रीलाल, हनुमानराम, ताराचंद, सीताराम, बिरामदेव, श्याम प्रजापत, भगवान प्रजापत, उगम सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Don`t copy text!