राजपूत समाज के सामने झुकी चित्तौडग़ढ़ भाजपा, अब होटल पद्मिनी का नाम भी बदलना पड़ेगा, आक्या फिर बने सीपी कि ढाल।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्रीमति दीपिका जैन।
चित्तौडग़ढ़।राजकोट के भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला द्वारा राजपूत महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि चित्तौड़गढ़ की एक होटल में एक निजी चैनल द्वारा आयोजित एक डिबेट कार्यक्रम में भाजपा पार्षद गोपाल ईनाणी द्वारा जौहर स्मृति संस्थान की उपाध्यक्ष निर्मला कंवर के साथ अभद्र व्यवहार करने के बाद क्षत्रिय समाज का आक्रोश भाजपा के खिलाफ और बढ़ गया और देखते देखते यह आक्रोश पुरे चित्तौड़गढ़ जिले में भी फैल गया तो चित्तौड़गढ़ के भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने आनन फानन मे निर्मला कंवर से भेंट की।
आपको बता दे कि विधानसभा मे इतना सबकुछ होने के बावजूद चित्तौडग़ढ़ विधायक चंद्रभान आक्या फिर सीपी जोशी की ढाल बनकर उनके साथ यहां पहुंचे। यहां आकर दोनों नेताओं ने भाजपा पार्षद गोपाल ईनाणी पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया। इसके बाद जौहर स्मृति संस्थान के पदाधिकारी की एक बैठक में स्वयं पार्षद गोपाल ईनाणी को बुलाकर उनसे लिखित माफीनामा लिया गया। इसके साथ ही बैठक में उक्त पार्षद जो कि होटल पद्मिनी का मालिक है, उसने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए महिलाओं के प्रति भविष्य में ऐसा बर्ताव न करने का वादा किया। इसके साथ ही दूसरी शर्त के रूप में मां पद्मिनी के नाम पर बनाई गई बरसो पुरानी अपनी होटल पद्मिनी का नाम जल्द बदलने पर भी सहमति दी। तीसरी मुख्य शर्त पार्षद गोपाल ईनाणी को भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित करने की बताई जा रही है। उक्त तीनों शर्तों के बाद जौहर स्मृति संस्थान के पदाधिकारियों ने गोपाल ईनाणी द्वारा की गई अभद्रता के प्रति अपना आक्रोश कम किया। लेकिन आपको बता दें कि राजकोट में भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रुपाला के दुर्व्यवहार से क्षत्रिय समाज में फैला रोष अभी समाप्त नहीं हुआ है। पार्षद गोपाल ईनाणी पर उक्त शर्तों के अनुसार जल्द कार्यवाही की बात कही जा रही है और साथ ही होटल का नाम अब पद्मिनी नहीं रखा जा सकेगा।