Invalid slider ID or alias.

नागौर-त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की, जय घोष के साथ निकली शोभायात्रा।

 

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।

मकराना।श्री सकल जैन समाज की ओर से रविवार को मकराना शहर में जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म जयंती महोत्सव को धूमधाम के साथ मनाया गया। सकल जैन समाज की ओर से भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा सुबह 8 बजे श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से रवाना होकर मीना बाजार होते हुए सदर बाजार पहुंची और वहां से चारभुजा मार्ग होते हुए जय शिव चौक के रास्ते से रेलवे स्टेशन पहुंची। भव्य शोभायात्रा में लोगों ने पुष्प वर्षा कर पालकी का स्वागत किया। इस दौरान जैन भजन और भगवान महावीर स्वामी के दिव्य संदेशों के साथ बैंड पर जैन भजन की प्रतुतियां दी गई। इस दौरान त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की, एक दो तीन चार महावीर स्वामी की जय जयकार, भगवान महावीर का दिव्य संदेश जिओ और जीने दो के नारों के साथ शोभायात्रा गुंजायमान रही। इसके पश्चात तुलसी भवन में समाज की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह और सामूहिक भोजन आयोजित किया गया।
इस अवसर पर वसुंधरा नगर विकास समिति अध्यक्ष सुनील कुमार जैन, ललित जैन, सूरज जैन, एडवोकेट सुनील कुमार जैन, उम्मेद चोपड़ा, नवीन कुमार जैन, प्रमोद जैन, हेमंत जैन, विजय कुमार जैन, अनिल जैसवाल, संदीप गोधा, विनीत जैन, सुबोध जैन, सुनीता जैसवाल, अलका गंगवाल, सुरभि पहाड़िया, सीमा गंगवाल सहित अन्य महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।

Don`t copy text!