Invalid slider ID or alias.

चित्तौरगढ़-डीएसटी की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही। 24 कार्टून अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़। जिला विशेष टीम व साडास थाना पुलिस ने साडास थाना क्षेत्र में अवैध शराब के ख़िलाफ़ कार्यवाही करते हुए एक अवैध शराब ब्रांच पर दबिश देकर कुल 24 कार्टून अवैध शराब जब्त कर एक सेल्समैन को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले में अवैध शराब की तस्करी व वितरण के खिलाफ कार्यवाही करते हेतु ऑपरेशन मद्य चलाया जा रहा है। समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को अवैध शराब की तस्करी व वितरण के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि साडास थाना क्षेत्र में अमरपुरा रोड पर कंजरों के डेरे के पास शराब की अवैध ब्रांच चल रही है। जिला विशेष टीम ने इस सूचना से थानाधिकारी साडास को अवगत कराया। जिस पर थाने से गोपाल सिंह सहायक उपनिरीक्षक जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम को देखकर शराब की दुकान के सेल्समैन भीलवाड़ा जिले के मुरलिया निवासी कान सिंह पुत्र छोटु सिंह राजपूत ने भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम ने मुश्किल से पकड़ा। पुलिस ने नियमानुसार दुकान की तलाशी ली तो विभिन्न कंपनियों की अवैध देशी व अंग्रेजी शराब मिली। जिस पर पुलिस ने 16 कार्टून देशी, 3 कार्टून अंग्रेजी अवैध शराब व 5 कार्टून अवैध बीयर को नियमानुसार जब्त कर आरोपी सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस थाना साडास पर आरोपी के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!