Invalid slider ID or alias.

निजीकरण की आड़ में सरकार चला रहे अडानी अंबानी -विधायक गावड़िया

वीरधरा न्यूज़। नागौर@ श्री महेन्द्र कुमावत


डेगाना।ग्राम भकरी के मेला मैदान में शनिवार को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। समारोह में विधायक रामनिवास गावड़िया, प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम अख्तर सहित एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक गावड़िया ने कहा कि
निजीकरण की आड़ में केंद्र सरकार को अडानी-अंबानी चला रहे हैं। केन्द्र सरकार को केंद्रीय आबकारी शुल्क कम करना चाहिए। जब से मोदीजी आए हैं, तब से डीजल एवं पेट्रोल पर 34 रुपया ज्यादा आबकारी शुल्क लगने लगा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों पर तत्कालीन यूपीए नीत केन्द्र सरकार के खिलाफ भाजपा ने देशभर में रैलियाँ निकालकर नौटंकी की थी। निजीकरण की आड़ में प्रधानमंत्री अडानी-अम्बानी को राजकीय उपक्रम बेचने में लगे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि महंगाई से निपटने में बीजेपी सरकार पूरी तरह नाकाम रही हैं। जनता ने आकांक्षाएं पूरी करने के वादे पर सत्ता सौंपी थी, मगर अपने वादे पूरे करने में सरकार नाकाम रही। समारोह में जिला महासचिव नाथू खा शेख के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का साफा माला एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
ये रहे मौजूद-ब्लॉक अध्यक्ष पुराराम चोयल, सरपंच, मांगीलाल चोयल, ओमप्रकाश डोडवाडिया, मूलाराम गोदारा, अख्तर हुसैन, नाथू खा शेख, ओमप्रकाश नैन, गूलर सरपंच अमर सिंह राजपुरोहित, जयराम माली, फकीर मोहम्मद, पुसाराम भाम्भू,
सदरूदीन कुरैशी, वसीम रिजवी, अजमत कुरैशी, टीपू सुल्तान, मईनुदीन सामरिया, हसन मोहम्मद, गिरधारी सोनी, अयूब खा नागौरा, लालाराम माली, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव अभय प्रताप सिंह, सिकन्दर खान, अमीरदीन, निजी सहायक ओमप्रकाश निठारवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Don`t copy text!