Invalid slider ID or alias.

अप्रेल महिना विविधताओं का, इसमे सर्वधर्म की संस्कृति के दर्शन। वरिष्ठ नागरिक मंच कि बैठक आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौडग़ढ़।वरिष्ठ नागरिक मंच ही एकमात्र ऐसी संस्था है जो विविधताओं में एकता का सूत्र स्थापित करने का काम करती है और ऐसा नजारा कल की सभा मे देखने, सुनने व महसूस करने को मिला जब अलग-अलग वक्ताओ ने अप्रेल माह में आये त्योहारों चेटीचंड, बैसाखी, नवरात्रि, ईद, ज्योतिबाफुले जयंती, अम्बेडकर जयंती,रामनवमी व महावीर जयंती पर अपने अपने विद्वत विचार रखे जिसमे सभी का संदेश यही निहित्त था कि प्रेम,मानवता व समरसता से यह राष्ट्र भाईचारे की और अग्रसर है व इन महापुरुषों के वैचारिक क्रांतियों की बदौलत देश सुगमता पूर्वक चल रहा है।
मंच जिलाध्यक्ष ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी को मंच सदस्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए वही मंच सभा मे भारत के संविधान की प्रति भी मंचासीन की गई जिसको मंच सदस्यों ने नमन किया।
मंच महासचिव राधेश्याम आमेरिया ने बताया कि सभा मे वक्ताओं में बालू राम रेगर ने ज्योतिबा फूले के जीवन, देवीलाल आमेरिया व ओमप्रकाश आमेरिया ने संविधान व बाबा साहब के जीवन चरित्र, केसरीमल भडक्त्या,महेंद्र जैन व अंजना जैन ने भगवान महावीर के संदेश व धर्मपालना, सत्यनारायण चेचानी ने नवरात्रि महत्व, डॉ राम प्रसाद यादव ने नीम महत्व व स्वास्थ्य चर्चा, डी एस जोशी, व सत्यनारायण सिकलीगर ने चेत्र नववर्ष, नंदकिशोर निर्झर ने काव्यरचना, लक्ष्मी नारायण भारद्वाज ने रामनवमी पर व सुरेंद्र सिंह सोनी ने बैसाखी पर्व खुशहाली पर्व का संदेश दिया व गुरु तेगबहादुर व गुरु गोविंदसिंह द्वारा दिये मार्गदर्शन का महत्व बताया वही मंच की और से ईद व रामनवमी पर सभी को बधाई प्रेषित की गई।
जिला निर्वाचन आयोग की और से मंच की सभा मे पारस कुमार टेलर ने सदस्यों को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान का महत्व बताया तथा वरिष्ठों को शत प्रतिशत मतदान हेतु सामूहिक शपथ भी दिलाई गई।
सभा में मदनलाल मेहता, शांतिलाल पटवा, बंसी दास वैष्णव, रमेशचंद्र ओझा, रजनी एम लड्ढा, नंदलाल बलवानी, कौशल्या जोशी, दयालचंद कोठारी, महेश बसेर, मुकेश श्रीवास्तव, देवीसिंह राव,चंद्र प्रकाश खटोड़, कृष्ण गोपाल सोनी, कमला देवी, कैलाश शर्मा, रतनलाल संचेती, मदनलाल छिपा, श्याम वैष्णव, संपतलाल न्याति, कैलाशचंद्र मूंदड़ा, सुनील कुमार जागेटिया, कमलाशंकर मोड़,सरपालसिंह अरोड़ा, विनोद महेश्वरी, बलवंतसिंह सिसोदिया, सहित कई वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
सभा मे मंच से जुड़े नए सदस्य चन्द्र प्रकाश तेनगाडिया का मंच अध्यक्ष बसंतीलाल जैन ने स्वागत किया।
सभा का संचालन महासचिव राधेश्याम आमेरिया ने किया व धन्यवाद ज्ञापित कन्हैयालाल नारानीवाल ने किया वही मंच सदस्य मदनलाल सरूपरिया की धर्मपत्नी बसन्ती देवी, जगदीश गेलड़ा की धर्मपत्नी शांतादेवी व मंच सदस्य निर्मल सुराणा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।

Don`t copy text!