Invalid slider ID or alias.

कपासन-स्वीप मेगा इवेंट्स में उपखंड अधिकारी के साथ कर्मचारियों ने हाथ पर मेहंदी लगा मतदाताओं को जागरूक किया।

 

वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन।सनवाड फतहनगर नगर पालिका में स्वीप के तहत मेगा इवेंट्स कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ उपखंड अधिकारी मनसुख राम डामोर, अध्यक्षता नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली ने की, विशिष्ट अतिथि सुरेश चंद्र खटीक, शिवलाल, मोहन लाल सोनी, सुरेश कुमार देशबंधु, संजय गेहलोत उपस्थित रहे।
स्वीप मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि सर्वप्रथम सभी अतिथियों का उपर्णा ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। समस्त विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में पोस्टर, मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया गया। प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सभी प्रतिभागियो को उपखंड अधिकारी मनसुख राम डामोर द्वारा मोमेंट व प्रशस्ति पत्र दिया गया। मतदान केन्द्र पर अच्छा कार्य तथा मतदाताओं को जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान करवाने में सहयोग बी एल ओ, आंगनवाडी साथीन कार्यकर्ता, कर्मचारियों को भी प्रशंसा पत्र और मोमेंटो से पुरुस्कृत किया गया। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डामोर ने मतदाताओ में जागरूकता लाने को लेकर सभी को शपथ दिलवाई और कहा की लोकतन्त्र में आस्था बनाए रखते हुए सभी कर्मचारी अधिकारीगण ने अपने अपने हाथो पर मेहंदी से “वोट देना अनिवार्य है “लिखवा कर मतदान दिवस का समय प्रातः 7 बजे से सांयकाल 6 तक दिनांक 26 अप्रेल को शत प्रतिशत मतदान करने की मतदाताओ से की अपील की गईं।
इसी क्रम में सुरेश देशबन्धु ने कहानी नाटक, संजय गेहलोत ने मोबाईल एप, वोटर हेल्पलाइन बी एल ओ के माध्यम से मतदाताओं को मतदान देने के लिए जागरुक किया गया सुरेश टांक ने बूथ अवेयरनेस ग्रुप की जानकारी दी और महेश चंद्र विजयवर्गी ने स्वीप शब्द के बारे मे विस्तार से बताया गया।
इस दौरान स्वीप दल सुभाष चंद्र सुथार शांतिलाल मीणा प्रहलाद बडगूजर संजय रेगर देवी काठात उम्मेद खान योगेश आमेटा बी एल ओ छोगा लाल गाडरी मुरारी लाल मीणा सत्यवान गोपाल गर्ग भगवती लाल शर्मा किशन लाल प्रजापत ललित वैष्णव रामलाल अनिल व्यास विजय मीणा जितेन्द्र मोहन प्रजापत राधा गुर्जर,लता सालवी समस्त कर्मचारीगण और आंगनबाड़ी सदस्य विद्यालय परिवार के बालक बालिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश टांक द्वारा किया गया।

Don`t copy text!