वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौड़गढ़। गुजरात के राजकोट भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रुपाला के विरुद्ध चित्तौड़गढ़ में समस्त राजपूत समाज द्वारा मानव शृंखला बना कर विरोध प्रदर्शन किया गया और नारे बाजी करते हुए पुतला जलाया गया। इसके पश्चात पीएम के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
जारी विज्ञप्ति में बताया कि भाजपा के पुरुषोत्तम ने सार्वजनिक मंच से महिलाओं व राजपूत समाज के प्रति निंदनीय व्यक्तव्य दिये जिससे पूरा महिला वर्ग और राजपूत समाज आक्रोशित है बावजूद इसके किसी भी बीजेपी नेताओ द्वारा इस घटना की निंदा नहीं की गई है। इस दौरान समस्त राजपूत समाज ने चित्तौड़गढ़ लोकसभा में बीजेपी के विरोध में मतदान करने की शपथ ली और रूपाला की लोकसभा दावेदारी निरस्त नहीं करने तक विरोध जारी रखे जाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि भाजपा के मूल वोटर राजपूत समाज इस बार भाजपा से दरकिनारी करेगा।
गुजरात में विरोध कर रहे समाज के लोगों के साथ किये गये दुर्व्यवहार पर भी रोष जताया तथा बताया गया कि सामाजिक नेताओ व महिलाओं के साथ अमानवीय तरीको से गिरफ्तारी करने व विरोध प्रदर्शन कर रहे नेताओं की पगड़ी को उछाल कर समाज का अपमान किया गया जिससे समाज में बहुत रोष व्याप्त है। गुजरात सरकार के ऐसे अधिकारियों को भी तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की गई।
साथ ही कलेक्ट्रेट पर मानव श्रंखला बना कमल का फूल हमारी भूल के नारे लगा भाजपा को मतदान ना करने कि शपथ ली।
इस दौरान अर्जुनसिंह, प्रहलादसिंह, निर्मला कँवर, राजेंद्र सिंह, खुशबु सिंह, भंवर सिंह मुरोली, विरेन्द्र सिंह चित्तौड़ी आदि उपस्थित रहे।