वीरधरा न्यूज़। कुशलगढ़@ श्री ललित गोलेछा।
कुशलगढ़।यह चर्चा है पान की दुकान चौराहे पर लोग अपने मंडली बनाकर चर्चा कर रहे कि परस्पर दावे किए जा रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कहते हैं कि हमारी 11 से 12 वार्ड जीतेंगे का दावा कर रहे हैं दूसरी ओर कांग्रेस भी 11 वार्ड से अधिक वार्ड जितने का दावा कर रहे हैं उधर निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी 3 वह 4 वार्ड पार्षद नगर पालिका के वार्ड जीतने के दावा कर रहे हैं स्पष्ट स्थिति सही आकलन नहीं हो पा रहा है किंतु कहीं यह भी बताया जा रहा है कि निर्दलीय उम्मीदवारों के सहारे बोर्ड बनने की बात भी बताई जा रही है परस्पर दावे किए जा रहे हैं ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं नगरपालिका कुशलगढ़ में जहां 20 वार्ड है ऐसे में नगर में 8414 मतदाताओं में 7000 से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया 84% मतदान हो पाया ऐसे में हार जीत का फैसला बहुत कम नजर आएगा सात स्थानों पर ट्रायंगल फाइट है ऐसे में स्थितियां स्पष्ट नजर नहीं आ रही है किंतु यह भी स्पष्ट है कि कहीं निर्दलीय के सहारे तो बोर्ड नहीं बने अब देखना है कि 31 जनवरी को मतगणना होगी परिणाम आएंगे इसके पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने अपने बीसी उम्मीदवारों को मतदान के बाद अज्ञात जगह ले जाया गया दूसरी और निर्दलीयों की कमान संभाले नेता ने भी अपने निर्दलीय उम्मीदवारों को अज्ञात स्थान पर रवाना कर दिया है कांग्रेस भी इसी और चल रही है ऐसी स्थिति में जहां 11 मत होने से बोर्ड का चेयरमैन बनेगा ऐसे में कयास का दौर दिनभर चल रहा है हार जीत का कम ऑटो से कई स्थानों पर से होनी है ऐसे में खाली कयास लगाए जा रहे हैं भारतीय जनता पार्टी की 7 सीटों पर तो क्लियर जीत दिखाई दे रहा है और कांग्रेस की छे सीटें क्लियर जीत दिखाई दे रही है किंतु इसके बाद भी दोनों पार्टियां अपने-अपने बोर्ड बनने का दावा कर रही है निर्दलीय निर्णायक भूमिका निभाएंगे यह भी बताया जा रहा है निर्दलीय किस पार्टी के पक्ष में मतदान करेगा यह तो समय ही बताएगा और इनके निर्दलीय उम्मीदवारों के नेता है वही निर्णय करेंगे किंतु कई लोगों का कयास है कि स्पष्ट बहुमत वाली बोर्ड बने तो ही इसके बावजूद भी अगर सहारा लेना पड़े तो कौन किसका सहयोग करेगा यह वक्त बताएगा कहीं ऐसा तो नहीं हो जाए डूंगरपुर में जिला परिषद में हुआ यहां भी दोहराया जाए अतिशयोक्ति नहीं होगी सब बातें अभी गर्भ में हैं 31 जनवरी के दिन ही पता लग पाया कौन बोर्ड बनाएगा लेकिन इसके बाद भी मतगणना के पश्चात 8 फरवरी को होगा अध्यक्ष का चुनाव इस बीच क्या गुल खिलते हैं यह तो समय बताएगा कौन किस को अपने पाले में लाता है या सिंगल ही पार्टी बोर्ड बनाती है।