वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री ठाकुर सालवी।
गंगरार।अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री व गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष अरविंद व्यास ने बताया कि नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 के दिन समाज के समस्त मकानों पर केसरिया ध्वज लहराकर कालीमिर्च, नीम की कोंपले व मिश्री का मिश्रण को बांटते हुए नववर्ष की एक दूसरे को बधाईयां दे खुशी का इजहार किया गया। नववर्ष व महर्षि गौतम जंयती के उपलक्ष मे सोमवार रात्रि में महर्षि गौतमाश्रम में भगवान चारभुजा नाथ मंदिर पर समाजजनों द्वारा सुन्दर काण्ड के पाठ कर मंदिर की आकर्षक विद्युत साज सज्जा भी की गई। मंगलवार नववर्ष के दिन महर्षि गौतम जंयती पर प्रातः काल अरविंद व्यास, मधुसूदन शर्मा, गोविन्द माधव चतुर्वेदी व सतीश चन्द्र पच्छारिया के यजमान दम्पत्तियो द्वारा भगवान चारभुजा नाथ मंदिर में विराजमान महर्षि गौतम की पूजा अर्चना कर आचार्य राहुल श्रीमाली व पंडित कमल पंचारिया के वैदिक मन्त्रोंच्चार से हवन किया। बाद में महर्षि गौतमाश्रम से महर्षि गौतम की तस्वीर को वाहन में विराजित कर बैण्ड बाजों व ढोल ढमाको से निकाली शोभायात्रा में पुरुष वर्ग ने केसरिया साफा व केसरिया महर्षि गौतम के ऊपरने पहने तथा महिलाओं द्वारा पारम्परिक परिधान पहने साथ ही केसरिया ध्वज लहराते हुए नाचते, गाते व महर्षि गौतम के जयकारे लगाते हुए नगर के मुख्य मार्गों में महेश भवन, माहेश्वरी मोहल्ला, सुथारों का मोहल्ला, सदर बाजार, बस स्टैंड,तालाब रोड, पूर्बिया ब्राह्मण समाज का मोहल्ला, गणेश जी का चबूतरा व हेडगेवार मोहल्ला से समता वाटिका होते हुए पुन: शोभायात्रा महर्षि गौतमाश्रम पहुंची। जहां भोजन के बाद अपराह्न में समाज की महिलाओं ने उमा शर्मा भजन गायिका के वाद्ययंत्रों के साथ भजन गाये, संगीत व रसिया तथा फाग के गीत गाते हुए फागोत्सव किया जिसमें मनस्वी व कुमुदिनी पच्छारिया ने मुकुट धारण कर राधाकृष्ण बन कर महिलाओं ने फागोत्सव मना रास रचाया। समाज के मंत्री सतीश चन्द्र पच्छारिया ने बताया कि सांयकाल चार बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम व महर्षि गौतम जंयती तथा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, नवरात्रि आदि पर विचार गोष्ठी का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया।