Invalid slider ID or alias.

अवैध खनन के खिलाफ मंगलवाड़ पुलिस की कार्यवाही एक एलएनटी व एक ट्रेलर जब्त।

 

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास बैरागी।

चित्तौड़गढ़। मंगलवाड थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुये एक एलएनटी व एक ट्रेलर को जब्त किया हैं। आजमपुरा गौशाला के पास सरकारी भूमि में सफेद पत्थर (क्वार्टज) का अवैध खनन किया जा रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध खनन के विरूद्ध अभियान के तहत एएसपी परबतसिंह के निर्देशन व वृत्ताधिकारी बडीसादडी डॉ. कृष्णा सामरिया के सुपरविजन में सोमवार को मुखबिर की सूचना पर मंगलवाड़ के एएसआई नंदलाल व पुलिस जाप्ता कानि. संजय व दिलीप आजमपुरा गौशाला के पास पहुंचे। जहां सरकारी भूमि में सफेद पत्थर (क्वार्टज) का एलएनटी से अवैध खनन किया जा रहा था। जिस पर एलएनटी को रूकवाकर चालक से नाम पता पूछा तो अपना नाम डूंगरपुर जिले के फराडी कलां रिप्सा थाना आसपुर निवासी केशव उर्फ केशू पुत्र धुलिया मीणा तथा एलएनटी का मालिक शंकरलाल पुत्र अमरचन्द जाट निवासी मुंगाना की होना बताया। अवैध खनन को रूकवाया जाकर उक्त एलएनटी व एलएनटी को लोड कर लाने वाले ट्रेलर को मौके पर जब्त कर खनन विभाग को सूचित कराया गया तथा खनन विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Don`t copy text!