वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैष्णव।
चित्तौड़गढ़। मंगलवाड थाना पुलिस द्वारा अवैध मादर्क तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति के कब्जे से 13.200 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मददेनजर मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही के तहत एएसपी परबतसिंह के निर्देशन व वृत्ताधिकारी बडीसादडी डॉ० कृष्णा सामरिया के सुपरविजन में सोमवार को एसएचओ मंगलवाड रामसिंह उ. नि. मय जाप्ता कानि. करनल सिंह, राकेश, गजेन्द्रसिंह व दिलीप के साथ मुखबिर की सूचना पर निम्बाहेडा मंगलवाड स्टेट हाईवे रोड पर पदमपुरा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे। जहां एक व्यक्ति वर्दीधारी पुलिस जाप्ता व बोलेरो को देख कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पकडकर पुलिस को देख भागने के कारण उसके पीठ पर लटके व हाथ के बेग की तलाशी ली गई तो दोनों बैगों में 13.200 किलो ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला, जिसे जब्त कर आरोपी सांचौर जिले के सेवडी थाना बागोडा निवासी 25 वर्षीय श्रवण कुमार पुत्र गोपीचंद उर्फ गोपाराम विष्नोई को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से अवैध डोडाचूरा की खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही हैं।