₹22000 की रिश्वत लेते श्रम विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर को एसीबी ने धर दबोचा।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
उदयपुर एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए चित्तौड़गढ़ श्रम विभाग के संविदा कर्मी को श्रमिक कल्याण योजना का अनुदान दिलाने के मामले में 22000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा।
हरीश चंद्र सिह सीआई एसीबी उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी भेरूलाल बंजारा निवासी पारी का खेड़ा ने उदयपुर एसीबी को इस मामले की शिकायत की थी जिसमें बताया कि उसके पिताजी का स्वर्गवास होने के कारण श्रमिक कल्याण योजना के अंतर्गत ₹200000 परिवादी को दिलाने की आरोपी प्यार चंद कछारा कंप्यूटर ऑपरेटर ने बात की जिसके एवज में उसने रिश्वत मांगी, योजना के ₹200000 दिलाने के एवज में कंप्यूटर ऑपरेटर प्यारचंद ने स्वयं के साथ अपने अधिकारी करण सिंह यादव उपश्रम आयुक्त चित्तौड़गढ़ हेतु ₹22000 की रिश्वत मांगी।
इस पर आज 29 जनवरी को परिवादी भेरूलाल से ऑपरेटर प्यार चंद ने 22 हजार की रिश्वत ली जिसे उदयपुर एसीबी ने रंगे हाथों धर दबोचा।