Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-61 किलो गुड़ गोवंशो को वितरित कर गौ भक्त अधिवेशन मनाया। 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


सवाईमाधोपुर।गौ सेवा समिति गंगापुर सिटी के गो सेवकों के द्वारा मिल्की क्लासेज गंगापुर सिटी में गौ भक्त अधिवेशन मनाया गया, जिसके साथ 61 किलो गुड़ का वितरण बेसहारा गोवंशों के लिए किया गया हर वर्ष की भांति लगातार चार वर्ष से मिल्की क्लासेस उदयपुर गंगापुर सिटी में व शहर गोविंदसों के लिए गुड का वितरण किया जाता है।

लोक सेवा समिति के जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा की उपस्थिति में सभी को भक्तों ने गौ माता का पूजन एवं आरती करके समस्त नगर में शहर घूम रहे गोवंश को गुड़ खिलाकर गौ सेवा की सेवा सेवा समिति अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को अपने स्तर से गौ सेवा करनी चाहिए। गौ माता हमारे हिंदू संस्कृति की आधारशिला है गौ सेवा सर्वोपरि सेवा है गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा मिले इसके लिए समस्त हिंदू जाति को अधिक से अधिक प्रयास करके आने वाली सरकार को अवगत करा कर गौ हत्या प्रतिबंध लगवाने एवं उनका प्रतिबंध लगवाने और गौ हत्या पर सख्त से सख्त कानून के लिए सरकार से मांग करनी चाहिए एवं गौ माता को राष्ट्रपिता का चर्चा दिलवाने में सभी का सहयोग होना चाहिए जय गौ माता की कार्यक्रम के उपस्थित लोगों में सेवा समिति अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा, मिल्की क्लासेस के डायरेक्टर गजेंद्र शर्मा, योगेंद्र शर्मा मनसुख अग्रवाल कृष्ण कुमार शर्मा मोहित वैष्णव रतन कुमार मीणा राधेश्याम गुर्जर मुनेश मीना रामकेश माली राकेश मीणा रामावतार गुप्ता दर्जनों गौ सेवक उपस्थित रहे।

Don`t copy text!