बेगूं-पारसोली थाना पुलिस ने दो अलग अलग कार्यवाही में 22 क्विंटल अवैध गीली लकड़ी किया जप्त, दो गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज। बेगूं @ श्री महेन्द्र धाकड़।
बेगूं। पारसोली थाना पुलिस ने दो अलग अलग कार्यवाही में 22 क्विंटल गीली लकड़ी अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। जिस के बाद पुलिस ने दोनों टैक्टर चालको को हिरासत में लिया।
पारसोली थानाधिकारी प्रेम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर अवैध गतिविधियों की रोकथाम को लेकर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही में रतनलाल हैड कानि, कानि मुकेश, मस्तराम की मय जाप्ता द्वारा एक कार्यवाही में लक्ष्मीपुरा के पास कोटा-चितौडगढ हाईवे पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान बिछौर की तरफ से एक ट्रेक्टर ट्रोली दिखाई दिया। जिसको पुलिस जाप्ता द्वारा पकडा गया। ट्रेक्टर चालक का नाम पता पूछा तो अपना नाम गोगालाल पिता कालुलाल जाति बैरवा उम्र 32 साल निवासी भारलिया थाना बिगोद जिला भीलवाडा होना बताया। ट्रेक्टर ट्रोली की तलाशी ली गई तो ट्रोली में करीब 10 क्विंटल नीम, खेजडा, सफेदा की लकडी भरी हुई मिली। पुलिस द्वारा सरकारी वन से काटी गई लकड़ी सहित ट्रेक्टर ट्रोली को जप्त कर अभियुक्त गोगालाल बैरवा को गिरफतार किया गया।
वही दूसरी कार्यवाही में एसएचओ प्रेमसिंह एसआई के नेतृत्व में भवानीसिंह सउनि, कानि मनोज कुमार, कानि रोशन मय जाप्ता द्वारा ट्रोली में भरी 12 क्विंटल नीम व खेजडा की लकडी को जप्त कर ट्रेक्टर चालक का देवीलाल पिता उछबा जाति माली उम्र 27 साल निवासी मालीखेडा थाना बिगोद जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया। इस दौरान पारसोली पुलिस ने दो अलग अलग कार्यवाही में सफलता हासिल कर दोनों आरोपी के विरुद्ध वन अधिनियम एवं चोरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।