संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले कई किसान संघठनों ने एक हो डूंगला से बड़ीसादड़ी ट्रेक्टर मार्च निकाला।
वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ डेस्क।
किसानों के देश में आजादी के इतिहास में पहली बार किसान अपनी जाति धर्म अमीर गरीब छोटा बड़ा अपना पराया यहां तक अपनी अपनी राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर अपने अपने ट्रैक्टर अपनी अपनी मोटरसाइकिल तन-मन-धन लगाकर जय जवान जय किसान जय विज्ञान के नारों के साथ ही किसानों के सम्मान में खुद किसान मैदान में ऐतिहासिक गीतों की गूंज के साथ न्याय संगत संवैधानिक हक अधिकार के लिए स्वयं अपने फसल का मूल्य मांगने की आवाज बुलंद की इसके लिए दिल्ली सहित संपूर्ण भारत में आयोजित किसान ट्रैक्टर परेड का आयोजन डूंगला टू बड़ीसादड़ी किसान ट्रैक्टर परेड में बिलोट फलासिया कटेरा करसाना किशन करेरी गाजन देवी सुरेडा डूंगला से ट्रैक्टर एवं मोटरसाइकिल परेड गाजे-बाजे के साथ उपखंड अधिकारी महोदय डूंगला को ज्ञापन प्रेषित कर समस्त उपस्थित किसान और किसान पुत्रों के समक्ष ज्ञापन का वाचन कर अनुशासन पूर्ण ट्रैक्टर परेड गाजे-बाजे के साथ पीला खेड़ा तलाऊ सांगरिया पहुंची जहां सरपंच अंबा लाल गुर्जर राधेश्याम सेन देवी लाल जी गुर्जर के नेतृत्व में ग्राम वासियों ने स्वागत किया सोमपुर बस स्टैंड से लाल जी गुर्जर किशन लाल गुर्जर हीरा लाल मीणा उदय लाल गुर्जर के नेतृत्व में स्वागत किया
जरखाना भट्टा पर सरपंच राजकुमार जाट जितेंद्र चरण के नेतृत्व में भूरकिया कला के ग्राम वासियों ने फूलों की वर्षा कर किसानों के संघर्ष को संबल प्रदान किया।
जरखाना मोड होते हुए किसान ट्रैक्टर परेड संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बड़ी सादड़ी नगर में जय किसान जय जवान के नारों के साथ उपखंड अधिकारी कार्यालय बड़ी सादड़ी पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें कृषि राज्य का विषय है यह सब जानते हुए भी केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून किसानों पर थोप दिए उन तीनों कानूनों को निरस्त कर न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून पारित करने का ज्ञापन प्रेषित किया।
किसानों की बात को जमीनी यथार्थ हकीकत को देखकर पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी भी पूर्व राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया के साथ किसानों के बीच पहुंचकर किसानों की मांग का पुरजोर समर्थन कर किसानों को समर्थन दिया।
अपना अपना तन-मन-धन लगाकर आजादी के इतिहास में पहली बार अपने साधनों से अपने हक अधिकार के लिए पहुंचे सभी किसानों ने भी उनको धन्यवाद देकर किसान आंदोलन को राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर किसानों के हित में किसानों की बात करने की बात कही और साथ ही उपस्थित किसानों ने गांव-गांव जाकर किसानों को जगाने का प्रण लिया।
भारतीय जागरूक किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अभियन्ता अनिल सुखवाल ने रैली को संबोधित कर कहा कि यह रैली सिर्फ किसानों के गाढ़े खून पसीने की कमाई से निकाली गई रैली है इसको कोई भी दल समर्थन कर सकता है यह उनका निजी मामला है किसान किसी समर्थन का मोहताज नहीं राजनीतिक दल बनाना और मिटाना किसानों के मताधिकार पर निर्भर करता है, कोई भी राजनीति कर हमारी रैली का क्षय लेने की कोशिश भी ना करे।
डूंगला टू बड़ीसादड़ी किसान परेड में भारतीय किसान जागृति महापंचायत के संयोजक मांगीलाल मेघवाल बिलोट, भारतीय जागरूक किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अभियन्ता अनिल सुखवाल, मोहनलाल कुमावत,अध्यक्ष शांतिलाल त्रिवेदी अखिल भारतीय किसान महासभा, गोपाल टाइगर, श्री लाल गुर्जर भगवतीलाल रामेश्वर लाल गुर्जर मुकेश कुमावत तुलसी राम कुमावत नाना लाल रावत दया राम मेघवाल अशोक धाकड़ खेमराज रावत ज्ञानी शंकर शर्मा किशन लाल रावत मोहन लाल तेली ओंकार लाल मांगी लाल धाकड़ मोतीलाल शर्मा उदय लाल शर्मा भगवान लाल शर्मा शंकरलाल मेघवाल भेरू लाल मेघवाल आरएन व्यास प्रभात झा लूणा राम सियाग कालू राम सुथार शिवराम गढ़वाल इकबाल भाई भगवती लाल बोरीवाल भेरू लाल मेघवाल सुवालाल बारेगामा चन्द्र प्रकाश जोशी सहित सैकड़ों किसानो ने उपस्थित होकर किसानों की आवाज को देशहित में बुलंद किया।