वीरधरा न्यूज़। अजमेर@ श्रीमति रेखा कुमावत।
अजमेर।पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल में आज मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य सोनल गांधी ने बताया कि राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम आकलन 2 के परिणामों से अभिभावकों और विद्यार्थियों (कक्षा 3से8) को अवगत कराने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निदेशक शिक्षा विभाग राजस्थान बीकानेर आशीष मोदी ने कार्यक्रम का निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से सीधा संवाद कर RKSMBK दक्षताओं की जानकारी ली। कक्षा 3 की कक्षाध्यापिका रीना कुमारी तथा कक्षा 5 की कक्षाध्यापिका सीमा बालोटिया से RKSMBK app की जानकारी ली। विद्यार्थियों से गणितीय संक्रियाओं आधारित प्रश्न श्यामपट्ट पर करवाए गए एवं विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर की। मिशन बुनियाद एवं मिशन स्टार्ट से लाभान्वित होने वाले विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे। एमडीएम योजना की जांच करते हुए विद्यार्थियों के साथ मिड डे मील ग्रहण किया। लोकल इनफ्लूएंजर के रूप में SDMC सदस्य अजीत सिंह, भगवान सिंह तथा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रवि सैनी ने प्रभावशाली ढंग से विद्यार्थियों को नियमितता, अनुशासन, स्वच्छता एवं रटने के बजाय समझने एवं कौशल दक्षताओं को विकसित करने की प्रेरणा दी। मेगा पीटीएम में जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार जोशी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कालिंद नंदिनी शर्मा, एपीसी समसा नवीन सागर सोनी, दीपक सांवरिया, मिशन बुनियाद से अश्विनी जी व टीम तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। विद्यालय के समस्त कक्षा अध्यापको और विषयाध्यापको ने कक्षा तीन से आठ के परिणामों और विद्यार्थी प्रगति अभिभावकों से साझा की।