Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-किर कि चोकी मे किर समाज का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। क्षेत्र किर की चोकी वीरांगना पूरी मां स्मारक पर शुक्रवार को दोपहर 1 बजे मेला ग्राउंड के सामने आयोजित किर समाज प्रांतीय सम्मेलन में अखिल भारतीय हरिवंश कीर समाज राजस्थान व विरागणा पुरी मां विकास समिति किर कि चोकी के तत्वाधान में समाज का आयोजित प्रांतीय सम्मेलन के कार्यक्रम का ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ किया गया। इस दौरान आश्रम के प्रभारी ने विधिवत पूजा-अर्चना दिप प्रज्वली कर किया। मुख्य वक्ता सम्बोधित हरिवंश कीर समाज को संगठित करने, विरांगना मां पुरीबाई को देश प्रदेश में पहचान दिलाने एवं कीर समाज के उत्थान-विकास के लिए राजस्थान प्रदेश कीर समाज की आन बान शान, अमूल्य धरोहर, आराध्य देवी, प्रातः स्मरणीय वीरांगना मां पुरीबाई कीर स्मारक स्थल कीरकीचौकी उदयपुर पेनोरमा बनाया जायेगा किर समाज की स्थिति दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रही है। सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं राजनैतिक रेस में समाज पिछड़ता जा रहा है। आज भी यह समाज खेती-बाड़ी, तरबुज की खेती करतें किसान भूमिका में जीने के लिए विवश है। राज्य में हमारी राजनीतिक भागीदारी शून्य है। किर जाति की गांव-गांव में आबादी होने के बाद भी राजनैतिक दलों द्वारा समाज तिरस्कृत हैं। प्रातिय सम्मेलन के माध्यम से किर समाज अपनी शक्ति और एकजुटता का एहसास करायेगी। सम्मेलन के राज्य सरकार से पुरी मां किर पेनोरमा बनाने किर समाज उदयपुर जिले छात्रवास, पूरी मां कल्याण बोर्ड में कीर समाज के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति करने आदि की मांग की। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रत्याशी चंद्रप्रकाश जोशी ने विरांगना पुरि मां पेनोरमा बनाने व
किर कल्याण बोर्ड में नियुक्ति जल्द ही कि जाऐगी।
विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता व भामाशाह हिम्मत सिंह झाला, वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नगारसी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कीर समाज प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल कीर उदयपुर जिला अध्यक्ष व मोड़ी सरपंच भेरुलाल किर ढावा सरपंच मदनलाल किर राजसमंद जिला अध्यक्ष प्रेमलाल किर विकास समिति द्वारा सभी अतिथि का स्वागत किया।
पुरी मां समिति अध्यक्ष सत्यनारायण किर, सचिव ओम प्रकाश किर, बाबु लाल किर, भीमराज किर, राजमल किर,भाजपा देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, ढुढिया सरपंच प्रतिनिधि मादवलाल डांगी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Don`t copy text!