Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-आकोला नगरपालिका सहित 18 ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्मिकों को दिलाई मतदान करने की शपथ।

 

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। आगामी लोकसभा आम चुनाव में मतदान के प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में स्वीप गतिविधियां निरंतर जारी है। इसी के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशानुसार आकोला नगरपालिका में इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना व भूपालसागर पंचायत समिति क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायत क्षेत्रो में चल रहे सभी मनरेगा कार्य स्थलों पर पंचायत समिति स्वीप प्रभारी की टीमो ने जाकर मनरेगा कर्मियों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आकोला नगरपालिका कनिष्ठ तकनीकी सहायक रोहित कुमार पंचोली, जेटीओ रोशन लाल शर्मा एवं पंचायत समिति सहायक अभियंता एवं स्वीप प्रभारी देवीलाल जाट द्वारा मनरेगा श्रमिकों से कार्य स्थलों पर जाकर संवाद किया गया।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित श्रमिकों को मतदाताओं की सुविधा हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन विभाग की वोटर हेल्पलाइन एप, सी विजिल एवं अपना नाम जानने के लिए केवाईसी एप्प की विस्तृत जानकारी सहित निर्वाचन विभाग की विभिन्न प्रकार की मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने आगामी 26 अप्रैल को अधिकाधिक मतदान करने की शपथ दिलवाई। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों को बताया कि मतदान वाले दिन सभी मनरेगा कार्य स्थलों का अवकाश रहेगा। उन्होंने उपस्थित श्रमिकों को निष्पक्ष, निर्भीक, बिना प्रलोभन के मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
स्वीप प्रभारी द्वारा इस दौरान भूपालसागर पंचायत समिति की सभी 18 ग्राम पंचायत क्षेत्रो में चल रहे लगभग 45 मनरेगा कार्यो स्थलों का दौरा किया गया। इस अभियान के दौरान पंचायत समिति क्षेत्र के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों, कनिष्ठ सहायको एवं ग्राम रोजगार सहायकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लेकर मतदाताओ को मतदान के लिए जागरूक किया।

Don`t copy text!