Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-आरओ सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें: जिला निर्वाचन अधिकारी।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।

चित्तौड़गढ़। लोकसभा आम चुनाव के लिए विभिन्न चुनावी गतिविधियों के लिए गठित प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों की बैठक आज जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने जिला परिषद सभागार में बैठक ली और विभिन्न चुनाव कार्यो की समीक्षा पर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से उन्होंने कहा कि वह सभी अपने-अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का एक बार आवश्यक रूप से निरीक्षण कर ले एवं मतदाताओं को केंद्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं सहित केंद्र पर छाया, पानी और बिजली की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदान केंद्रों पर पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय तथा केंद्र पर पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव संचालन प्रकोष्ठ सहित कानून व्यवस्था, मतदान दलों को प्रशिक्षण, डाक मतपत्र सहित एमसीएमसी प्रकोष्ठ में प्राप्त आवेदन पत्रों का समय पर सत्यापन एवं निष्पादन करने पैड न्यूज़ की मॉनिटरिंग सहित विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों से अब तक की गई कार्रवाई और चुनाव आयोग के विभिन्न नवीनतम दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्वीप गतिविधियों के माध्यम से अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रारंभ में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर रावतभाटा विनोद मल्होत्रा ने विभिन्न चुनावी जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि अवाप्ति सुरेंद्र कुमार पुरोहित, सीईओ दिनेश कुमार मंडोवरा सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी, तहसीलदार
सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!