Invalid slider ID or alias.

नागौर-विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर मतदाताओं को किया जागरूक।

 

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।

मकराना। सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुनील कुमार के आदेशानुसार लोकसभा चुनावों के मद्देनजर स्वीप टीम की ओर से शत प्रतिशत मतदान को लेकर मकराना शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। चुनाव शाखा प्रभारी राम अवतार बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप टीम द्वारा मंगलवार को उपखंड के नायकों की ढाणी जुसरी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमें निबंध प्रतियोगिता में कक्षा नवीं की छात्रा प्रियंका प्रथम स्थान, रिंकू द्वितीय स्थान रही। मेंहदी प्रतियोगिता में कनक प्रथम स्थान व ललिता द्वितीय स्थान रही। इस दौरान स्वीप टीम प्रभारी जगदीश प्रसाद चोयल ने विद्यार्थियों को एक एक वोट की कीमत बताई और घर व आसपास के सभी मतदाताओं को मतदान के दिन बूथ पर जाकर मतदान करने हेतु प्रेरित करने की बात कही। चोयल ने कहा की मतदान के दिन सभी विद्यार्थी अपने घर परिवार और पड़ोसी मतदाताओं को वोट के लिए प्रेरित कर बूथ पर जरूर भेजें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान प्रदान करें।
इस मौके पर महेश कुमार, विद्यालय संस्था प्रधान सुनीता सिंह सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।

Don`t copy text!