Invalid slider ID or alias.

नागौर-स्वीप टीम की ओर से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक।

 

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।

मकराना।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आमजन को वोट के प्रति सजग किया जाकर मतदाताओं को स्वीप टीम के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। मकराना के सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुनील कुमार कटेवा के आदेशानुसार मकराना शहर व ग्रामीण में आमजन को ईवीएम और वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन कर मतदान की कार्यप्रणाली समझाई गई। चुनाव शाखा प्रभारी राम अवतार बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया की सोमवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर स्वीप टीम ने 61 महिला और पुरुषों को मतदान कर डेमो जानकारी दी गई, साथ ही मतदाताओं को बताया गया की ईवीएम मशीन से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ संभव नहीं है। स्वीप टीम प्रभारी जगदीश प्रसाद चोयल ने आमजन को मतदान प्रक्रिया, दिव्यांग मतदाता के बूथ पर व्यवस्था सहित अन्य जानकारी साझा की।
इस दौरान स्वीप टीम के महेश कुमार, मुरली मनोहर मेघ ने मकराना शहर के गौड़ा बास, सदर बाजार, तहसील कार्यालय, रेलवे स्टेशन और बस स्टेंड पर यात्रियों और ग्रामीणों को मतदान प्रक्रिया समझाकर शत प्रतिशत मतदान की अपील की।

Don`t copy text!