Invalid slider ID or alias.

लोकसभा चुनाव को लेकर चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ की तैयारी बैठक आयोजित हुई।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना का चित्तौड़गढ़ जिले के ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन के मद्देनजर चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में 20 मार्च को होने वाले सम्मेलन की तैयारियो को लेकर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओ की बैठक पूर्व राज्यमंत्री सुरेंदसिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में जिला कांग्रेस अध्यक्ष भेरुलाल चौधरी की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा उप सभापति कैलाश पंवार शहर अध्यक्ष अनिल सोनी ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट के आतिथ्य में श्रीनाथ वाटिका में आयोजित हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा की कांग्रेस आलाकमान ने चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ की भावना के अनुरूप पूर्व सांसद एवं लोकप्रिय वरिष्ठ नेता उदयलाल आंजना के नाम पर मोहर लगाई है पिछले विधानसभा चुनाव की हार से सबक लेते हुए कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना को अधिक से अधिक मतों से जिताकर दिल्ली भेजे जिस प्रकार टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जो माहौल तैयार हुआ है उसको मतदान दिवस तक बनाने के लिए आप सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कमर कस ले दिल्ली की नरेंद्र मोदी सरकार से किसान युवा महिला व्यापारी सभी वर्ग परेशान है भाजपा नेता तानाशाही रवैया अपनाए हुए है सरकार के खिलाफ एंटींकबेंसी को देखते हुए आज से ही चुनाव जिताने में लग जाए।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष नगेंद्र सिंह राठौड़ पूर्व चेयरमैन एवं शहर सेंट्रल जोन अध्यक्ष रमेशनाथ योगी जिला संगठन महामंत्री महेंद्र शर्मा मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद मालीवाल मोहन सिंह भाटी आजाद पालीवाल विजय चौहान महावीर सिंह डेलवास राजदीप सिंह राणावत दिनेश सोनी विजय चौधरी संगठन महामंत्री लादूलाल धाकड़ पूर्व पीसीसी सदस्य रामलाल जाट संगठन महामंत्री महेश काकानी मंचासिन रहे इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सुमंत सुवालका जाकिर हुसैन कोषाध्यक्ष गौतम भडकत्या ने भी सम्बोधित किया बैठक में नगर परिषद पार्षदगण शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस की कार्यकारिणी के पदाधिकारी वार्ड अध्यक्ष सरपंचगण पंचायत समिति सदस्य पंचायत अध्यक्ष इकाई अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!