वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार जोधपुर जिले के निवासी दो व्यक्तियों के कब्जे से 20 किलो डोडाचूरा जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतू एएसपी परबत सिंह व डीएसपी चित्तौड़गढ़ तेजकुमार पाठक के निर्देशन में थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ गजेन्द्र सिंह के सुपरविजन में थाना सदर चित्तौडगढ के महेन्द्र सिंह उ.नि. के नैतृत्व में हैड कानि सुरेन्द्र सिंह, कानि. सुरेन्द्र पाल, हेमव्रत सिंह, भजन लाल, बलवंत सिंह व मुकेश कुमार द्वारा हाईवे रोड़ पर नाका बन्दी की जा रही थी। इसी दौराने कोटा की तरफ से एक मोटरसाईकिल को लेकर दो व्यक्ति आये। जिनको नाकाबन्दी जाब्ता द्वारा रूकवाने का ईशारा किया किन्तु मोटरसाईकिल चालक द्वारा मोटसाईकिल को नहीं रोक कर नाकाबन्दी तोडकर भागने लगे, तो पुलिस जाब्ता द्वारा नाकाबन्दी बेरियर आड़े लगा मोटसाईकिल को रूकवाकर चैक किया तो बैंग व प्लास्टिक के ड्रम में 20 किलो अवैध अफीम डोडा चुरा मिला।
अवैध डोडाचूरा व मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी जोधपुर जिले के रावर की ढाणी थाना कापरडा हाल मकान नम्ब 64 शिवनगर सेक्टर 2 थाना कुडी भगता जिला जोधपुर निवासी 30 वर्षीय राकेश विश्नोई पुत्र भभुतराम जांगु विश्नोई एवं बावरला दक्षिण ढाणी थाना डांगियावास जिला जोधपुर निवासी 32 वर्षीय प्रभुराम उर्फ पप्पु पुत्र मिसाराम सारण विश्नोई को गिरफतार किये गए। आरोपियों के कब्जे से जब्त शुदा डोडा चुरा के सम्बंध में पुछताछ जारी है।