मेवाड़ यूनिवर्सिटी राज्य के प्रत्येक जिले में खोलेगी प्रशिक्षण केंद्र। –इच्छुक शिक्षा संस्थानों पॉलीटेक्निक, आईटीआई, इंजीनियरिंग कॉलेज आदि से मांगे आवेदन।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी प्रशासन अब युवाओं को व्यावसायिक कौशल में निपुण बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगा ताकि वे स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग/कौशल विकास/ व्यावसायिक अध्ययन संकाय के डीन एआर यादव ने बताया कि यूनिवर्सिटी राजस्थान के प्रत्येक जिले में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र खोलने जा रही है। इन प्रशिक्षण केंद्रों में विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को स्किल डिवेलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. अशोक कुमार गदिया का भी विजन पूरा होगा जिसमें उनका कहना है कि देश का प्रत्येक युवा अपनी कौशलता का विकास कर अपने पैरों पर खड़ा हो सकें। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए एनसीवीईटी द्वारा प्रमाणित पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए सभी प्रकार के शिक्षण संस्थानों (पॉलीटेक्निक, आईटीआई, इंजीनियरिंग कॉलेज आदि ), औद्योगिक इकाईयों, बिल्डिंग मालिकों और माध्यमिक विद्यालयों में यह केंद्र खोले जाएंगे। शिक्षण संस्थाएं अपने यहां सेंटर खुलवाने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई ईमेल आईडी dean.sdi@mewaruniversity.org और मोबाइल नंबर 8882441640 पर सम्पर्क कर सकते है। कौशल विकास और संकाय के डीन एआर यादव ने बताया कि मेवाड़ यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय व्यवसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) भारत सरकार से अवॉर्डिंग एवं एसेसमेंट (एबीड्वेल) के रूप में मान्यता प्राप्त है।