भदेसर-सरसों की फसल में आग लगाने का मामला आईजी तक पहुंचा, भदेसर पुलिस पर फरियादी ने लगाया सांठगांठ का आरोप।
वीरधरा न्यूज़। भाड़सोड़ा@ श्री नरेन्द्र सेठिया
भदेसर।भादसोडा क्षैत्र के बानसेन में खेत में रखी सरसों की फसल में आग लगाने का मामला आईजी उदयपुर तक पहुंच गया। फरियादी ने आज आईजी के समक्ष पेश होकर भदेसर पुलिस पर आरोपियों से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
रतनलाल गायरी ने अपनी फरियाद में बताया कि उसकी 12 बीघा की सरसों की फसल खेत में रखी थी। 12 फरवरी तड़के आस पड़ोस के लोगों ने फसल में आग लगने की सूचना दी। वह खेत पर पहुंचा तब तक उसकी फसल जलकर राख हो चुकी थी। उसने अपने स्तर पर जांच करते हुए कुछ लोगों को नामजत करते हुए पुलिस थाने में रिपोर्ट दी लेकिन पुलिस ने औपचारिकता पूरी करते हुए उन लोगों को थाने बुलाया और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जबकि उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ। उसका पूरा परिवार खेती-बाड़ी से ही चलता है। अपनी फरियाद में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ फसली नुकसान का मुआवजा दिलवाने का आग्रह किया गया।