Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में हुआ 160 आंखों के मरीजों का निःशुल्क परीक्षण।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में शुक्रवार को नीमच स्थित गोमाबाई नेत्रालय के डॉक्टरों की टीम ने पहुंचकर निःशुल्क हुए मोतियाबिंद ऑपरेशन के मरीजों की आंखों का एक सप्ताह बाद परीक्षण किया। इस दौरान 160 आंखों की मरीजों की जांचें की गई और सभी को नेत्र परीक्षण के बाद आवश्यक दवाई वितरित कर आंखों की आवश्यक देखरेख करने की उचित सलाह दी गई। जानकारी के मुताबिक 1 मार्च को स्वर्गीय भंवरलाल गदिया और स्वर्गीय नंदलाल गदिया की पुण्य स्मृति के अवसर पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल मेें निम्बाहेड़ा स्थित श्री सेवा संस्थान और नीमच स्थित गोमाबाई नेत्रालय के सहयोग से एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें क्षेत्रवासियों ने काफी संख्या में पहुंचकर आंखों की जांचे कराई थी। शिविर में मौके पर 184 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया था। मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. ज्ञान माहेश्वरी ने बताया कि मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल और निम्बाहेड़ा स्थित श्री सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 4 से 8 मार्च के मध्य उपरोक्त मरीजों का गोमाबाई नेत्रालय में निःशुल्क ऑपरेशन कराया गया था। अब इन मरीजों की आंखों का पुनः परीक्षण 13 अप्रैल को मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में कराया जाएगा।

Don`t copy text!