वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रेणु सोमानी द्वारा ध्वजारोहण करने के पश्चात विद्यालय मे आगंतुक अतिथियो एवं सभी स्टाफ को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये प्रदान की गई। विद्यालय विकास समिति के सदस्यो एवं विद्यालय विकास मे आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले गणमान्य सदस्यो को प्रशस्ति प्रदान करके सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या द्वारा विकास कार्यो की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रंग रोगन का कार्य
सभी कमरों के खिड़की दरवाजे बदलवाने के साथ ही, इनवर्टर, वाटर प्यूरीफायर, तार फेंसिंग, पानी की टंकी, प्राथमिक विद्यालय के मरम्मत के साथ रंग रोगन, पीछे वाले भवन परिसर को सुरक्षित रखने के लिए दीवार ऊंची कराई गई, परिसर मे पौधारोपण किया जाकर सुन्दरता प्रदान इत्यादि अनेक विकास कार्य उनके कार्यकाल मे कराये गये हैं जिसमे स्थानीय नागरिको का सहयोग निरन्तर मिलता रहा।
विद्यालय की भावी योजना के अंतर्गत ट्यूबवेल खुलवाने एवं पूर्व छात्र छात्राओ को निमंत्रण देकर कार्यक्रम करने का फैसला किया गया है ताकि सभी को विद्यालय विकास के लिए सेवा का मौका दिया जा सकता है।
विकास समिति सदस्या सरस्वती शर्मा ने बताया कि आयोजन मे चंद्रशेखर चतुर्वेदी, नवल सिंह सेठ रणधीर सिंह सुहाग, वीरेंद्र पगारिया, रामचंद्र गुर्जर, गोपाल धाकड़, मुन्नालाल गुर्जर, सुरेश शर्मा, आनंदीलाल चपलोत, चांदमल बोकडिया सभी विशिष्ट अतिथि एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।
आभार प्रकट सत्यनारायण ओझा ने किया।
Invalid slider ID or alias.