नागौर-जिले में 8 लाख 26 हजार पात्र लाभार्थियों को मिलेंगे आयुष्मान कार्ड। पहले चरण में वितरित होंगे 2,88,000 पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड।
वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत नागौर के आमजन को कैशलेस इलाज की सुविधा मुहैया होगी। इस योजना के तहत अब पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महेश वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 8,26,000 पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में पात्र परिवारों को
288000 आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे। इसके लिए उक्त आयुष्मान कार्ड राज्य सरकार की ओर से नागौर जिले को मुहैया करवा दिए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नागौर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर राज्य मुख्यालय से आए इन आयुष्मान कार्डों को ब्लॉक आशा सुपरवाइजर प्रमिला कंवर को सौंपा। यह आयुष्मान कार्ड पात्र परिवारों को संबंधित क्षेत्र की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी के द्वारा दिए जाएंगे। यह आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन मैपिंग के जरिए वेरीफाई कर कर दिए जाएंगे।