Invalid slider ID or alias.

अजमेर-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल में आज पर्यावरण के घटकों के बारे में जानकारी दी।

वीरधरा न्यूज़। अजमेर@ श्रीमती रेखा कुमावत

 

अजमेर।पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल में आज 21वी सदी के विभिन्न कौशलो के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण वार्ताओ का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या सोनल गांधी ने बताया कि ये सभी कौशल विद्यार्थियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने एवं सर्वांगीण विकास हेतु सहायक है तथा हमारी शिक्षा नीति NEP 2020 पर आधारित है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए स्क्वाड्रन लीडर स्वाति राठौड़ को वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया जिन्होंने पूरे भारत देश में अजमेर की धरा का नाम रोशन किया है। सुनामी और केदारनाथ में जलप्रलय के दौरान अपनी अहम भूमिका पर विस्तार से चर्चा करते हुए स्वाति जी ने अपने विद्यालय स्तर से स्क्वाड्रन लीडर बनने तक के सफर को विद्यार्थियों के साथ साझा किया। उनकी प्रेरणादायीं सफर से विद्यार्थी बहुत प्रभावित हुए। वही उद्योग जगत से रसोई बैंक्वेट के गौरांग किशनानी ने होटल व्यवसाय में आने वाली चुनोतियाँ व इस व्यवसाय में करियर बनाने पर प्रकाश डाला।
आदित्य गर्ग ने बताया कि कैसे एक छोटी सी शुरुआत से उन्होने दृढ़ इच्छा शक्ति व पहल क्षमता से एक बड़ा व्यवसाय स्थापित किया।उन्होंने विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण हेतु आमंत्रित भी किया।पर्यावरण विशेषज्ञ के रूप में सोमवार को राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय से पूजा तोमर ने पर्यावरण के घटको के बारे में जानकारी देते हुए जैविक और अजैविक घटक की आपसी निर्भरता को समझाया व पंच महाभूतों के महत्व पर प्रकाश डाला। फोटोग्राफी क्षेत्र से अंतराष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त दीपक शर्मा उपस्थित रहे जिन्होंने अपने विभिन्न चर्चित फोटोग्राफ्स को विद्यार्थियों को दिखाते हुए फोटोग्राफी के विभिन्न आयामो से विद्यार्थियों को अवगत कराया और इस क्षेत्र को अपने कौशल की रूप में कैसे उपयोग किया जाए, इसकी महत्ता समझाई। प्रसिद्ध वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऋषिराज सिंह ने बेहतरीन वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी हेतु धैर्य व लक्ष्य के प्रति फोकस करने के महत्व को दर्शाते हुए विद्यार्थियों को अपने अध्ययन काल मे भी लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित्त होने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी सुदर्शना वैष्णव तथा रूबी यादव ने किया।
कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह मेड़तिया, भारती चतुर्वेदी, मीरा चंदनानी, शबाना आज़मी, कुशाग्र शर्मा उपस्थित रहे।

Don`t copy text!